Mon. Dec 23rd, 2024
    राज्य विभाग

    अमेरिका ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के ख़ुफ़िया विभाग से जुड़े होने का आरोप लगाकर तीन हैकिंग समूहों पर प्रतिबन्ध थोप दिए हैं। अमेरिका ने इन समूहों पर समस्त विश्व के संगठनो और बैंको से लाखो रूपए चुराने का भी आरोप लगाया है।

    उत्तर कोरिया के ख़ुफ़िया समूह से जुड़े तीन हैकिंग समूह

    अमेरिका के राज्य विभाग ने कहा कि “लज़ारस ग्रुप और इसके दो सहयोगी समूह, ब्लुओनेरोफ़्फ़ और अन्द्रिअल को उत्तर कोरिया के प्रमुख ख़ुफ़िया एजेंसी नियंत्रित करती है। उत्तर कोरिया का ख़ुफ़िया विभाग हथियार कारोबार में भी शामिल है।”

    उन्होंने कहा कि “इस समूह ने अकेले क्रिप्टोकरेंसी से करीब 57.1 करोड़ डॉलर चुराए हैं। ट्रेज़री उत्तर कोरिया के हैकिंग समूहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अवैध हथियार और मिसाइल कार्यक्रम के समर्थन में यह समूह साइबर हमला करने की साजिश रच रहे थे।”

    आतंकवाद और वित्त ख़ुफ़िया के मामले की अंडर सेक्रेटरी सिगल मंदेलकर ने कहा कि “हम उत्तर कोरिया के खिलाफ यूएन और अमेरिका के प्रतिबंधों को लागू रखना जारी रखेंगे और वित्तीय नेटवर्क्स को सुधारने के लिए अंतररष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर कार्य करेंगे।”

    शुक्रवार की कार्रवाई के बाद सरकार ने इन समूहों से जुड़ी सभी संपत्तियों को जब्त करने का इरादा है, यह वे प्रत्यक्ष हो अप्रत्यक्ष या संपत्ति में 50 फीसदी इस जुड़ा हो या अमेरिका या अमेरिकी नियंत्रण में संपत्ति हो, जब्त कर दी जाएगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *