उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अमेरिका-दक्षिण कोरिया की अगले महीने होने वाली सैन्य ड्रिल के बाबत चेतावनी दी है। प्योंगयांग ने कहा कि “यह सैन्य ड्रिल अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रस्तावित वर्किंग लेवल की बातचीत को प्रभावित कर सकती है।”
उत्तर कोरिया की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की कोरियाई सीमा पर मुलाकात हुई थी और परमाणु निरस्त्रीकरण की ठप पड़ी वार्ता कोस शुरू करने पर रजामंदी जाहिर की थी।
उत्तर कोरिया के अज्ञात प्रवक्ता ने देश की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी केसीएनए ने कहा कि “उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वर्किंग लेवल की बातचीत के आयोजन के लिए प्रयास जारी है और यह पंमुन्जोम में आला स्तर की बैठक के बाद सम्भव हुआ है। अमेरिका 19-2 डोंग मेंग संयुक्त सैन्य अभ्यास की योजना बना रहा है।”
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव हुआ तो यह वर्किंग लेवल की बातचीत को प्रभावित कर सकता है। ट्रम्प ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति थे क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दोनों देशों का विभाजन हुआ था। ट्रम्प ने कहा, “उस रेखा के पार जाना एक बड़ा सम्मानजनक था।”
उत्तर कोरिया के निरंतर मिसाइल और परमाणु परिक्षण के बाद यूएन के सख्त प्रतिबंधो पर चीन ने भी दस्तखत किये थे लेकिन सुझाव दिया कि उत्तर कोरिया के अच्छे व्यवहार का इनाम में उसे प्रतिबंधो से निजात दिया जाये।
उत्तर कोरिया के सिर से आंशिक प्रतिबंधों के भार को अमेरिका कम करने पर विचार कर रहा है लेकिन इसके बदले पियोंग्यंग को परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगानी होगी। उत्तर कोरिया को यह राहत 12 से 18 महीने के लिए के लिए दी जा सकती है।