अमेरिका व तालिबान वार्ताकारों के बीच एक नए चरण की शांति वार्ता कतर की राजधानी दोहा में दूसरे दिन भी चल रही है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के एक सूत्र ने रविवार को कहा कि अब तक दोनों पक्षों ने हिंसा में कमी, युद्ध विाम व इंट्रा-अफगान वार्ता में में कमी लाने पर चर्चा की है, लेकिन आतंकवादी समूह ने ज्यादातर अमेरिका के साथ मूल समझौते पर हस्ताक्षर पर ध्यान केंद्रित किया है।
सूत्र के अनुसार, वार्ता पहले दिन शनिवार को चार घंटे तक चली।
अफगान सरकार को उम्मीद है कि तालिबान के पाकिस्तान में ठिकाने भी हालिया वार्ता का हिस्सा बनेंगे।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता दावा खान मिनापा ने कहा, “अमेरिका, अफगान सरकार के साथ समन्वय में आगे बढ़ रहा है। जब इंट्रा-अफगान वार्ता शुरू होगी तो हिंसा कम होगी और इससे युद्ध विराम होगा।”
उन्होंने कहा, “वे अफगानिस्तान के बाहर के आतंकवादी ठिकानों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा काबुल में एक तालिबान हमले में एक अमेरिकी जवान के मारे जाने के बाद वार्ता अचानक बंद कर दी थी, जिसके तीन महीने बाद वार्ता फिर शुरू हुई है।