Tue. Jan 21st, 2025

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मूत्राशय में संक्रमण (यूटीआई) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को एक प्रवक्ता ने एक बयान कहा कि अमेरिका के सबसे ज्यादा समय तक जीने वाले राष्ट्रपति कार्टर (95) को इस सप्ताहांत के बाद यूटीआई के इलाज के लिए जॉर्जिया के अमेरिकस स्थित फॉएबे समटर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

    बयान के अनुसार, “वह अब बेहतर हैं और जल्द घर लौटेंगे। उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने और घर जाने पर हम विज्ञप्ति जारी करेंगे।”

    इससे पहले नवंबर में उनके गिर जाने से मस्तिष्क में रक्तस्राव हुआ था, और उससे बाद उनकी एक सर्जरी की गई थी। नवंबर प्रारंभ में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

    कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे हैं और उन्होंने 1977-81 तक बतौर राष्ट्रपति अपनी सेवा दी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *