Thu. Jan 23rd, 2025
    अमेरिका में 129 छात्र गिरफ्तार

    सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय की उनकी टीम की शीर्ष प्राथमिकता अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय छात्र होंगे। यह छात्र ‘पे टू स्टे’ स्कीम के तहत आप्रवासियों को अवैध तरीके से रखते थे। 130 विदेशी छात्रों में से 129 भारतीय छात्र गिरफ्तार हुए हैं।

    इमीग्रेशन अटॉर्नी के मुताबिक छात्रों को यूनिवर्सिटी के फर्जी होने के बारे में नहीं मालूम था और उन्होंने विभागों को फायदे के लिए फंसाने का आरोप लगाया है। विभाग का दावा है कि छात्रों ने जान बूझकर एक फर्जी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया ताकि उनका अमेरिका का स्टूडेंट वीजा जारी रह सके।

    इस अंडर कवर अभियान के बाद यूएन इमीग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट ने 130 विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिसमे से 129 भारतीय छात्र है। हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार छात्रों के पाँव में ट्रैकर लगा रहा था और उन्हें दायरे से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। साथ ही गिरफ्तार छात्रों को चार्जर भी दिया गया था ताकि डिवाइस चार्ज रहे और लोकेशन मिलती रहे। हालांकि इस रिपोर्ट की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।

    समस्त अमेरिका में यह गिरफ्तारी की गयी है, इसमें न्यू जर्सी, एटलांटा, हॉस्टन, मिशिगन, कैलोफोर्निया, लौसिनिया, नार्थ कैरोलिना, और सैंट लुइस था। अधिकारी ने कहा कि “यह छात्र वैध वीजा पर अमेरिका आये थे लेकिन इन्होंने कथित तौर पर एज फर्जी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया ताकि यह नौकरी कर सके।”

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि “हम इस घटना से वाकिफ है। हम वांशिगटन में भारतीय दूतावास और और अन्य अमेरिकी दूतावासों से अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। हम अमेरिका में भारतीय समुदाय संघठन से भी संपर्क करेंगे ताकि इस घटना से प्रभावित सभी भारतीय छात्रों को संभावित सहायता मुहैया की जा सके।” उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय ने इस मसले प्रमुख प्राथमिकता में रखा है।

    रवीश कुमार ने कहा कि “भारत सरकार वांशिगटन अभियान में हमारे साथ है और अमेरिका में भारतीय दूतावास की यह शीर्ष प्राथमिकता है। साथ ही हमने गिरफ्तार छात्रों तक पंहुच के लिए अधिकारिक आग्रह किया है, उम्मीद है कि वह इसे शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर लेंगे।”

    वांशिगटन में भारतीय दूतावास 129 गिरफ्तार छात्रों की सहायता के लिए 24/7 खुला हुआ है। दूतावास ने दो फ़ोन नंबर 2023221190 और 2023402590 जारी किया है। गिरफ्तार छात्र, उनका परिवार या दोस्त दूतावास से इस ईमेल एड्रेस के जरिये [email protected]. इन पर सूचना दे सकते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *