Sun. Jan 19th, 2025
    अमेरिका रूस

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कानूनी टीम को भरोसा है कि जल्द ही 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर रूसी दखल देने की जांच का निष्कर्ष निकलने वाला है। साल 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान रूस पर आरोप लगाए गए थे कि उसने कथित तौर पर इन चुनावों में दखल दिया था। इस पर ट्रम्प प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है।

    ट्रम्प के वकील जे सेकुलॉ ने सोमवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि ट्रम्प से जुड़े विशेष वकील रॉबर्ट मुल्लर की जांच जल्द ही खत्म हो जाएगी। हालांकि उन्होंने कोई स्पष्ट तारीख नहीं बतायी है। मुल्लर विशेष अभियोजक के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के आरोपों की जांच कर रहे है।

    सेकुलॉ ने संभावना जताई है कि इस मामले की केन्द्रीय जांच जल्द ही समाप्त हो सकती है। हालांकि मुल्लर की टीम के प्रवक्ता ने इन रिपोर्टो पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

    गौरतलब है कि रॉबर्ट मुल्लर की टीम ने राष्ट्रपति चुनावों में रूस के दखल की जांच में चार व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाए है। हाल ही में ट्रम्प के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के ऊपर 1 दिसंबर को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को झूठ बोलने के लिए दोषी ठहराया था।

    एफबीआई की जांच के दौरान फ्लिन ने रॉबर्ट के सामने झूठ बोलने की बात स्वीकार की थी। फ्लिन की गलती स्वीकार करने के बाद ट्रम्प को करारा झटका लगा था।

    विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुल्लर के द्वारा रूस के कथित तौर पर दखल देने की जांच को लेकर कार्यवाही में काफी तेजी दिख रही है। अब एक वकील ने माना है कि ये जांच जल्द ही खत्म होकर निष्कर्ष पर पहुंच सकती है।