वाशिंगटन, 11 मई (आईएएनएस)| चीन के उपप्रधानमंत्री लियू ही ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में चल रही वार्ता अभी खत्म नहीं हुई है, बल्कि यह आगे जारी रहेगी।
लियू ही वाशिंगटन में हुई वार्ता में चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह वार्ता जल्द ही बीजिंग में फिर से शुरू होगी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लियू ही अपने दो दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन में थे। वह अमेरिका द्वारा आयात शुल्क में वृद्धि से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का समाधान तलाशने के मकसद से व्यापार वार्ता के लिए यहां पहुंचे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया है।
लियू ने शुक्रवार को शुल्क वृद्धि के कुछ घंटे बाद मीडिया को संबोधित किया।
चीन ने कहा कि वह आवश्यक प्रतिरोधी कदम उठाएगा।