अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा कि चीन और अमेरिका के मध्य उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है, लेकिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बगैर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। चीन और अमेरिका ने बुधवार को जारी व्यापार जंग के बाबत बातचीत की शुरुआत की थी।
डोनाल्ड ट्रम्प की गुरूवार को व्हाइट हाउस में चीन के उप प्रधानमन्त्री लिऊ हे से मुलाकात तय थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि “चीन के वरिष्ठ व्यापार वार्ताकार ने बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। दोनों तरफ से अच्छी भावना और भाव के साथ मुलाकात में प्रगति हो रही है।”
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मेरी और मेरे दोस्त शी जिनपिंग की जब तक कोई मुलाकात नहीं हो जाती तब तक किसी समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सकेगा। हम दोनों लम्बी अवधि से जारी और मुश्किल बिन्दुओं पर भविष्य में चर्चा और रजामंदी पर चर्चा करेंगे।”
उन्होंने कहा कि वार्ताकार समझौते को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं, अब कुछ भी अनसुलझा नहीं रह गया है। दोनों देशों के मध्य 1 मार्च की समयसीमा तक सभी मसलों को सुलझाने को कहा गया था।
शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रम्प ने एर्जेन्टीना में आयजित जी 20 के सम्मलेन में मुलाकात की थी। इस माह की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग ने 90 दिनों व्यापार जंग को विराम देने की योजना पर सहमती जताई थी। चीन ने 14 दिसम्बर को ऐलान किया था कि वह 1 जनवरी से अमेरिकी उत्पादों पर से अतिरिक्त शुल्क को हटा देंगे, जिसमे अमेरिकी निम्रित कार और उपकरण शामिल है। वांशिगटन और बीजिंग के मध्य जैसे को तैसा वाला हाल जारी है और दोनों राष्ट्रों के मध्य 300 अरब डॉलर का व्यापार होता है।
हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा था कि “मेरी चीनी राष्ट्रपति के साथ बहुत लम्बी और अच्छी बातचीत हुई है।” बातचीत के मुताबिक चीन और अमेरिका के सम्बन्ध सही दिशा की ओर अग्रसर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से काफी लम्बी और अच्छी बातचीत हुई, समझौता प्रगति कर रहा है, ये बेहद व्यापक होगी और सभी विषयों, क्षेत्रों और मतभेदों के मसलों को कवर करेगी।