अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मतभेदों की आग कई देश और व्यापारी सुलग रहे हैं। बहरहाल अमरीकी राष्ट्रपति ने इन विवादों को कम करने की सूचना देकर विश्व को राहत प्रदान की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भविष्य में अमेरिकी -चीनी व्यापार समझौते पर मोहर लग सकती है। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ जंग में चीन की स्थिति कमजोर हुई है।
China just announced that their economy is growing much slower than anticipated because of our Trade War with them. They have just suspended U.S. Tariff Hikes. U.S. is doing very well. China wants to make a big and very comprehensive deal. It could happen, and rather soon!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 14, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि चीन एक विशाल और व्यापक समझौते की इच्छा रखता है, यह हो सकता ही और जल्द ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा कार और ऑटो पार्ट्स पर लगाये गए नए शुल्क से चीन का पीछे हटना, उनकी कमजोरी को दर्शाता है, इससे अमेरिका के व्यापार जंग से हुआ दर्द भी झलकता है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन ने हाल ही में ऐलान किया था कि, अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की शुरुआत करने से हमारी अर्थव्यवस्था की हालत उम्मीद से अधिक ख़राब हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका बेहतर कार्य कर रहा है, जिसके आगे चीन को झुकना पड़ा है।
बीते शुक्रवार को चीन ने चीन पर लगाये अतिरिक्त शुल्क को रद्द कर दिया था, जो अब गिरकर 40 से 15 प्रतिशत पर आ गए हैं। इतना ही शुल्क विदेशी निर्मित वाहनों पर लगाया जाता है।
व्यापार जंग की शुरुआत
डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप लगाया और चीनी उत्पादों के आयत पर 250 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क थोप दिया था। इसके प्रतिकार में चीन ने भी अमेरिका से आयातित सामानों पर 60 अरब डॉलर का शुल्क लगाया था। हालांकि इसके बाद दोनों राष्ट्रों के मध्य कई बार वार्ता का आयोजन किया जा चुका है लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नही मिला है।
डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिंगपिंग ने हाल ही में एर्जेन्टीना में आयोजित जी -20 सम्मेलन में मुलाकात की थी। डोनाल्ड ट्रम्प के इस ट्वीट से अमरीका और चीन में व्यापार जंग के अंत के आसार नज़र आ रहे हैं।