Sun. Jan 12th, 2025
    church

    अमेरिका में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। अमेरिका के टेक्सास में चर्च पर हुए हमले में करीब 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दक्षिणी टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में रविवार को एक हमलावर ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

    हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है। जानकारी के अनुसार मृतकों में चर्च की पादरी की 14 साल की बेटी भी शामिल है। बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इसे आतंकी हमला नहीं माना गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि एक अज्ञात हमलावर गोलियों की बौछार करता हुआ अचानक चर्च में घुस आया और वहां प्रार्थना कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। जिस पर मौके पर ही कई सारे लोगों की मौत हो गई। मारा गया हमलावर 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक था। वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर था।

    जापान से हमले की स्थिति पर नजर बनाए हुए है ट्रंप

    चर्च पर हुए हमले की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शोक जताया है। ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि वो जापान से स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि टेक्सास के चर्च में हुए हमले में मरने वालों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे। मौके पर एफबीआई और दूसरे अधिकारी पहुंच चुके है। मैं जापान में हूं लेकिन मेरी नजर इस मामले पर बनी है।

    गौरतलब है कि इस समय डोनाल्ड जापान के दौरे पर गए हुए है। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी ट्वीट करके मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।

    गौरतलब है कि हाल ही में 1 नवंबर को अमेरिका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली थी। इसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए थे।