Tue. Dec 24th, 2024
    arizona fire

    वाशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)| अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) प्रांत में लगी आग 10 दिनों में 37,765 एकड़ क्षेत्र में फैल गई है और इस दौरान सिर्फ 10 फीसदी आग पर काबू पाया जा सका है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आग को वुडबरी फायर नाम दिया गया है और यह फीनिक्स के 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में टोंटो नेशनल फॉरेस्ट में अभी भी जल रही है।

    प्रशासन ने बताया कि आठ जून को लगी इस आग पर अग्निशमन के 747 कर्मी नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं।

    प्रशासन ने कहा कि खराब मौसम और लंबी घास के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कई किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं देखा जा सकता है, लेकिन उसके नजदीक रह रहे लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *