Mon. Dec 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प और रिचप तैयब एर्दोगन

    तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयब एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि “अगर अमेरिका एफ-35 नहीं बेचेगा तो हम लडाकू विमान को खरीदने के लिए कही और का रुख करेंगे। अमेरिका का अंकारा को विमान के निर्माण कार्यक्रम से अलग करने का निर्णय उन्होंने मुलाकात करने नहीं रोक सकता है।”

    हम किसी अन्य देश से हथियार खरीदेंगे

    अमेरिका ने बीते हफ्ते कहा कि “हमने नाटो के सहयोगी तुर्की को एफ-35 कार्यक्रम से हटा दिया है  क्योंकि अंकारा ने रूस के एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदा और उसकी खेप को स्वीकार किया है। तुर्की पर प्रतिबंधों के बाबत अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निर्णय लेना बाकी है।

    एर्दोगन ने अंकारा के वांशिगटन के साथ तनावपूर्व संबंधों के बारे में सार्वजानिक स्तर पर पहली बार बात की है और कहा कि “उम्मीद है कि प्रतिबंधों के मामले में अमेरिकी अधिकारी तर्कसंगत होंगे।”

    रूस की न्यूज़ एजेंसी के हवाले से रूस के रोस्टेक स्टेट कांग्लोमरेट के प्रमुख सेर्गेई चेमेज़ोव ने कहा था कि “रूस और तुर्की रूस की एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के कु उपकरणों का उत्पादन संयुक्त रूप से तुर्की में करना पर बातचीत कर रहे हैं।”

    पेंटागन के बयान के बाद तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि “हम अमेरिका को इस गलती को सुधारने के लिए आमंत्रित करते हैं, जिसे रणनीतिक समबन्धों के घावो को कुरेद दिया है।”

    नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्तोल्तेंबेर्ग ने ऐस्पन इंस्टिट्यूट की सालाना सुरक्षा मंच पर कहा कि “वह तुर्की के एफ-35 कार्यक्रम से निष्कासन से चिंतित है। रूस की हवाई रक्षा प्रणाली एस-400 के नाटो वायु रक्षा और मिसाइल प्रणाली में जुड़ने की सम्भावना ही नहीं है।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि “वह रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीदने पर तुर्की पर कोई प्रतिबन्ध लागू नहीं करने जा रहे हैं।” व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि “रूस की एस-400 मिसाइल प्रणाली को खरीदने के निर्णय ने उन्हें एफ-35 लडाकू विमान कार्यक्रम में भागीदारी जारी रखने के लिए अयोग्य बना दिया है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *