Mon. Jan 20th, 2025
    किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रम्पU.S. President Donald Trump and North Korea's leader Kim Jong Un shake hands after signing documents during a summit at the Capella Hotel on the resort island of Sentosa, Singapore June 12, 2018. REUTERS/Jonathan Ernst

    अमेरिका और उत्तर कोरिया के अधिकारी शुक्रवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोल्म में मुलाकात करेंगे। यह बैठक दोनों देशो के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए वर्किंग लेवल की वार्ता से पहले होगी। दोनों पक्ष सुबह बातचीत करेंगे हालाँकि इस मुलाकात का समय और जगह का अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

    अमेरिका की तरफ से प्रमुख प्रतिनिधि मार्क लैबर्ट होंगे और उत्तर कोरिया की तरफ से क्वोन जोंग गन कमान संभालेंगे। यह दोनों शुरूआती सत्र में शामिल होंगे। अमेरिका के परमाणु वार्ताकार स्टेफेन बिगुन और उनके समकक्षी किम म्योंग गिल भी मुलाकात करते दिखाई देंगे।

    बुधवार को उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट पर अज्ञात मिसाइलों को लांच किया था। हाल ही में उत्तर कोरिया ने कहा कि “वह अमेरिका के साथ वर्किंग लेवल की वार्ता को शुरू करने के लिए तैयार है। दोनों पक्ष शनिवार को वोर्किंग लेवल की वार्ता का आयोजन करेंगे ताकि प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण कार्यक्रम को जल्द किया जा सके।

    उत्तर कोरिया के प्रथम उप विदेश मंत्री चोए सोन हुई न कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के हवाले से कहा कि “यह उम्मीद है कि वर्किंग लेवल की वार्ता अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंधो को सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी।” हनोई सम्मलेन के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता का सिलसिला थम गया था।

    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच प्रतिबंधो से रियायत को लेकर उपजे मतभेदों का समाधान नहीं निकल सका था इसलिए दोनों ने बगैर किसी समझौते के इस सम्मेलन को रद्द कर दिया था। इस वर्ष जून में डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उने कोरियाई देशो की विभाजन सीमा पर मुलाकात की थी।

    उत्तर कोरिया आर्थिक वृद्धि के लाइट तत्काल प्रतिबंधो से रियायत चाहता है लेकिन अमेरिका ने परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया समपन्न नहीं होने तक प्रतिबंधो से रियायत देने में इनकार कर दिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *