Sun. Feb 23rd, 2025 9:07:07 PM
    अयातुल्ला अली खामेनी

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी नें देश को संबोधित करते हुए कल कहा कि अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से ईरान के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    अयातुल्ला अली नें कल ईरान की राजधानी तेहरान में देश के बड़े नेताओं आदि को संबोधित किया था, जहाँ उन्होनें इस बात की चर्चा की।

    खामेनी नें आगे कहा कि ईरान को अमेरिका के प्रबंधों को हराकर अमेरिका पर तमाचा जड़ना है।

    उन्होनें कहा, “भगवान की दया से हम सभी प्रतिबंधों को हरा देंगे और प्रतिबंधों की हार ही अमेरिका की हार होगी। यह ईरान की जनता की ओर से अमेरिका के लिए एक तमाचा होगा।”

    जाहिर है अमेरिका और ईरान के बीच कई सालों से चली आ रही परमाणु संधि को इस साल डोनाल्ड ट्रम्प नें निरस्त कर दिया था और इसके बाद ईरान पर कई प्रकार के आर्थिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे।

    इसके बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच सम्बन्ध काफी बिगड़ गए थे। इसी साल संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भी ईरान के राष्ट्रपति नें जमकर डोनाल्ड ट्रम्प को भला बुरा कहा था।

    खामेनी नें अपने भाषण में आगे कहा, “इस समय हमारे देश और पुरे विश्व की स्थिति काफी नाजुक है, खासकर ईरान के लोगों की।”

    उन्होनें कहा कि एक ओर तो अमेरिका जैसे घमंडी देश हमपर आर्थिक बंधन लगा रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर देश में बड़ा आर्थिक संकट है।

    आपको बता दें कि सिर्फ इसी साल में ईरानी मुद्रा रियाल 75 फीसदी तक कमजोर हो गया है।

    इसके अलावा इस साल नवम्बर 4 से अमेरिका ईरान पर तेल को लेकर नए प्रतिबन्ध लगाने जा रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *