नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| मध्य-पूर्व क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव को लेकर भारत से आने जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर काफी प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है।
अमेरिका और ईरान (iran) के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिकी विमान सेवा कंपनी युनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूयार्क/नेवार्क और मुंबई के बीच अपनी उड़ानें शुक्रवार की शाम से रद्द कर दीं।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “(उड़ान) यूए-48 (न्यूयार्क/नेवार्क-मुंबई) रद्द कर दी गई है।”
एयरलाइन ने कहा कि उसने ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर भारत जाने वाली विमान सेवा की सुरक्षा की पूरी समीक्षा करने के बाद उड़ान रद्द करने का फैसला लिया है।
अमेरिका और ईरान के बीच गुरुवार को तनाव तब बढ़ गया जब ईरान ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया।
युनाइटेड एयरलाइंस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूए-9239 से उड़ान भरने वाले ग्राहकों को वापस अमेरिका की वैकल्पिक उड़ानों में दोबारा बुक किया जाएगा।