Mon. Dec 23rd, 2024
    america and israel

    ईरान की अर्द्धसरकारी मैहर न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, ईरान के आला सांसद ने सोमवार को कहा कि “अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो हम आधे घंटे में इजराइल को तबाह कर देंगे।” तेहरान और वांशिगटन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

    इजराइल की तबाही सिर्फ आधे घंटे में

    बीते हफ्ते ईरान की सेना ने अमेरिका के निगराँनी ड्रोन को मार गिराया था और इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रतिकारी हमले के आदेश दिए थे लेकिन हमले से कुछ वक्त पहले ही इससे इंकार कर दिया था। अमेरिका ने खाड़ी में तेल के टैंकर पर हमले का कसूरवार ईरान को ठहराया था।

    हालाँकि ईरान ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है। ईरान की संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी नीति समिति के अध्यक्ष मुज्तबा जोलनोर ने कहा कि “अगर अमेरिका हम पर हमला करता है, सिर्फ आधे घंटे में इजराइल को विश्व के नक़्शे से गायब कर देंगे।”

    अमेरिका ने पहली बार क़तर में एफ 22 स्टील्थ लड़ाकू विमान की तैनाती क़तर में कर दी है। अमेरिका के साथ तनाव के कारण खाड़ी में अमेरिकी सेना में इजाफा किया गया है।

    तनाव में इजाफा

    तेहरान और वांशिगटन विवादों में बंधे हुए है और दोनो देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने ईरान के साथ साल 2015 में हुई संधि को तोड़ दिया था और ईरान पर सभी प्रतिबंधों को वापस थोप दिया था। इससे दोनो देशों के बीच विवाद काफी बढ़ गया है।

    ईरान ने दिन की शुरुआत में ऐलान किया कि वह यूरेनियम के उत्पादन की सीमा में वृद्धि कर चुके हैं जो परमाणु संधि के तहत तय थी।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *