Sun. Jan 19th, 2025
    amit shah

    अमेठी, 4 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया।

    शाह रामलीला मैदान से रथ पर सवार होकर निकले और इस दौरान उनके साथ स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। रोडशो के दौरान रास्ते भर उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

    रामलीला मैदान से शुरू हुए रोड शो में भाजपा महासचिव अनिल जैन, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश पासी भी मौजूद रहे।

    इस दौरान उमड़ी भीड़ के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘अब की बार अमेठी हमार’ और ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए।

    रोड शो में महिलाएं कमल छाप साड़ी पहने नजर आईं, तो युवाओं के सिर पर मोदी सरकार फिर बनाएं की टोपी थी। काशी से आए डमरू दल, और विशेष प्रकार के शंखनाद से पूरा अमेठी गुंजायमान हो गया। इस दौरान कई नए नारे भी सुनाई दिए। भारत मां की आरती, भारतीय जनता पार्टी। ढोल ताशों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर भीड़ में चल रहे लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया।

    रोडशो के दौरान कार्यकर्ताओं ने रथ पर सवार शाह, स्मृति तथा अन्य नेताओं पर फूल बरसाए।

    इस मौके पर त्रिसुंडी गांव से आए दिनेश प्रताप ने कहा, “राहुल गांधी को 10 सालों से जीताते आ रहे हैं, पर आज तक उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया। एक बार स्मृति जी को भी मौका देना चाहिए।”

    बहादुरपुर भादर के डब्बू सिंह ने कहा, “किसानों और ग्रामीणों के लिए स्मृति ने यहां बहुत काम किया है। उन्होंने यहां पर विभन्न प्रकार के बीजों में छूट दिलाई, जिससे किसानों को परेशानी नहीं हुई। कुम्हारों के लिए बिजली वाले चाक दिए, जिससे उन्हें काफी सुविधा हुई है।”

    घटुआ ब्लॉक से आए छोटे लाल के मन में अमेठी की उपेक्षा को लेकर बहुत पीड़ा है। उनका कहना है, “यहां पले बढ़े और आगे बढ़े। लेकिन अमेठी के लिए कुछ किया नहीं। राहुल के मन में चोर था, इसिलए वह वायनाड भाग गए। यह तो मुंह चुराने वाली बात है।”

    रोड शो रामलीला मैदान से शुरू हुआ और गांधी चौक, सगरा तिराहा होते हुए देवी पाटन में समाप्त हुआ।

    स्मृति ईरानी ने 2014 में भी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। हालांकि, हारने के बावजूद उन्होंने अमेठी आना नहीं छोड़ा। 2019 में भी वह राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं।

    अमेठी में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *