Sun. Dec 22nd, 2024
    अमेज़ॉन इंडिया स्मार्टफोन सेल

    इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन ने हाल ही में एक ‘स्मार्टफोन सेल’ लांच किया है, जिसके तहत सभी स्मार्टफोन्स पर 10-40% तक छूट मिल सकती है। यह सेल 19 जून को शुरू होकर 21 जून को खत्म होगी। ऑफर के दौरान सभी ब्रांड्स के फ़ोन्स पर भारी छूट मिलने के आसार हैं।

    ब्रांड्स जैसे सैमसंग, एप्पल, मोटोरोला, कूलपैड, वन प्लस आदि पर यह ऑफर लागू है। यह ऑफर आपको अमेज़ॉन के मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट पर मिल जाएगा।

    सैमसंग ऑन7 प्रो

    सैमसंग ऑन7 प्रो – यह स्मार्टफोन ₹800 की छूट पर उपलब्ध है। फ़ोन का मूल कीमत ₹9490 है लेकिन सेल के दौरान फ़ोन आपको ₹8690 में मिल रहा है।

    सैमसंग का ही एक और फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो ₹4000 के छूट पर उपलब्ध है। फ़ोन की मूल कीमत है 29,990, लेकिन सेल के दौरान यह आपको मिल रहा है सिर्फ ₹25999 में।

    मोटो जी

    सैमसंग के अलावा मोटो और वन प्लस के फ़ोन्स पर भी भारी छूट मिल रही है। मोटो जी और मोटो एक्स दोनों ही फ़ोन्स भारी छूट पर उपलब्ध हैं।  मोटो एक्स जिसकी मार्किट कीमत ₹37000 है, वो अमेज़ॉन सेल पर सिर्फ ₹22000 में उपलब्ध है। मोटो जी ₹5000 की छूट के बाद सिर्फ ₹29990 में उपलब्ध है ।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *