Mon. Dec 23rd, 2024
    अमित साध जल्द एक वेब फिल्म में आयेंगे नज़र, मंजरी फडनिस देंगी उनका साथ

    डिजिटल माध्यम आजकल हर किसी अभिनेता की पहली पसंद बन गया है। टीवी अभिनेता हो तो फिल्म अभिनेता, हर कोई वेब की दुनिया की तरफ पूरे विश्वास के साथ कदम बढ़ा रहा है। सैफ अली खान, रोनित रॉय, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, पंकज त्रिपाठी, अली फैज़ल कुछ ऐसे नाम हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

    अमित साध जिन्होंने अमेज़न इंडिया ओरिजिनल ‘ब्रीद’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था, वह जल्द इसके दूसरे सीजन में भी नज़र आने वाले हैं। शो को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इस अनोखी और पारिवारिक कहानी को स्वीकार किया गया। लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है कि अमित बहुत जल्द Zee5 के एक वेब शो में भी दिखाई देने वाले हैं।

    बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, अमित एक वेब फिल्म में नज़र आएंगे जो Zee5 पर प्रसारित होगी। और उनके विपरीत नज़र आएँगी अभिनेत्री मंजरी फडनिस जिन्हे फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के लिए जाना जाता है। दोनों जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और वेब फिल्म का प्रसारण या तो इस साल के अंत में होगा या फिर अगले साल की शुरुआत में। अभी तक, इसका खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म की शैली कौनसी होगी।

    बॉलीवुड की बात की जाये तो, अमित आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में नज़र आये थे जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई थी। रीमा कागती द्वारा निर्देशित फिल्म से टीवी स्टार मौनी रॉय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

    amit sadh

    वही दूसरी और, मंजरी आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘बा बा ब्लैक शीप’ में दिखाई दी थी।

    manjari fadnis

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *