नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| अमित शाह (गुजरात), रविशंकर प्रसाद(बिहार) और कनिमोझी (तमिलनाडु) का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल 23 मई को समाप्त हो गया है। राज्यसभा की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना से यह जानकारी मिली।
अधिसूचना के अनुसार, “23 मई को लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद तीनों का राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया।”