देशभर में चल रही सियासी उठापटक और राजनीतिक संघर्षों के बीच अमित शाह बंगाल पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए बंगाल की ओर रवाना होंगे। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में एक दौरा कुछ दिन पहले अमित शाह ने किया था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस को बुरी तरह से प्रभावित होना पड़ा था।
तृणमूल के बहुत से विधायकों ने अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। अब अमित शाह एक और दौरा करने वाले हैं जिसके बाद भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत से तृणमूल नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीते कुछ दिनों में भी बहुत से तृणमूल विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। अमित शाह यहां दो दिवसीय दौरा करेंगे। यह दौरा 30 और 31 जनवरी को होगा। उम्मीद है कि अमित शाह पहले कोलकाता के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर जाएंगे और उसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
वे पश्चिम बंगाल के पिछड़े इलाकों में भी लोगों से मिल सकते हैं। साथ ही वे कोलकाता के साइंस सिटी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि शामिल होगा। साथ ही वे एक विशाल रैली भी करेंगे। यह रैली हावड़ा में होगी और कयास लगाए जा रहे कि इसी रैली के दौरान बहुत से तृणमूल के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा भी एक रोड शो अमित शाह के कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा। अमित शाह कार्यक्रम में सबसे अंत में काली माता के दर्शन कर वापस दिल्ली को आएंगे। ममता बनर्जी का गढ़ उनके हाथ से खिसकने को पूरी तरह तैयार है और बीजेपी इस मौके को अपने पाले में डालना चाह रही है। ऐसे में बीजेपी की लगातार बंगाल में रैलियां और विधायकों को तोड़ना तृणमूल को और कमजोर कर रहा है।अब देखना यह है कि ममता बनर्जी का अगला कदम क्या होता है?