जैसा की हम सब जानते है कि साल 2019 के लोक सभा चुनाव सर पर हैं। इसी के मद्यनजर सभी दल इन दिनों अपना अपना चुनावी प्रचार करने में लगे है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी आगामी चुनावो को लेकर कमर कस ली है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी ताकत झोंक दी है जिसके तहत वो जगह-जगह जा कर पार्टी प्रचार में लग गए हैं।
इसी को लेकर अमित शाह पश्चिम बंगाल में एक रैली को सम्बोधित करने कोलकाता जा रहे थे परन्तु स्थानीय पुलिस ने उन्हें रैली की अनुमति नहीं प्रदान करी जिसके बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला।
अपने ब्यान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि, ‘इससे कोई मतलब नहीं कि मुझे इजाजत दी जाती है या नहीं, मैं कोलकाता जरूर जाऊंगा।
अगर प्रदेश सरकार चाहती हैं तो वो मुझे गिरफ्तार कर सकती है। परन्तु इसके बाद ही कोलकाता पुलिस कि तरफ से बयान आता है कि, ‘एक राजनीतिक दल को 11 अगस्त को अनुमति नहीं देने के सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों का हमें पता चला। यह स्पष्ट किया जाता है कि आग्रह पर रैली की अनुमति दे दी गई है.’
राज्य भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष देबजीत सरकार ने कहा कि उन्हें पुलिस ने सूचना दी है कि शहर के मध्य मायो रोड पर रैली करने की अनुमति दे दी गई है।’
इस बीच ममता बनर्जी ने भी इस बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, ‘अमित शाह को जहां जाना है वह जा सकते हैं, किस ने उन्हें रोका क्या? ‘लाल चार साल पहले भी कोलकाता के नागरिक निकाय ने अमित शाह की रैली की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया था। जहाँ उसे नवंबर में रैली करने की अनुमति मिल गई थी।