दिल्ली में 16,000 बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कायम करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका और ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ नारे के साथ दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतने का मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।
अमित शाह ने अरविन्द केजरीवाल और राहुल गाँधी पर कड़े हमले बोलते हुए कहा कि कोई भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकता।
दिल्ली विधानसभा में राजीव गाँधी से भारत रत्न वापस लेने के मसले पर मचे हंगामे के बाद शाह ने कहा कि “आम आदमी पार्टी ने पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। जो प्रस्ताव पारित ही नहीं हुआ उसे कहा गया कि पारित हो गया है और फिर कहा गया कि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं था।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार फिर से केंद्र में आएगी तो चुन चुन कर अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेगी। शाह ने अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंदी हैं।
उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी हम पर वादा तोड़ने का आरोप लगाती है लेकिन खुद वाडे तोडती है। आप सरकार ने 15 लाख सीसीटीवी कैमरे, डीटीसी बसों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, वैक्यूम क्लीनर से सड़कों की सफाई, फ्री वाई फाई, 500 नए स्कूल खोलने का वादा किया था लेकिन इनमे से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।
मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति सबको पता है। डॉक्टर और कम्पाउण्डर गाय्यब है और वहां कुत्ते घूमते रहते हैं।
शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई जिसमे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, असम एनआरसी को लेकर कांग्रेस को घेरा। शाह ने कहा कि घुसपैठियों को भगाने से सबसे ज्यादा दुःख कांग्रेस को हो रहा है क्योंकि उनकी सरकार ने घुसपैठियों को वोटबैंक बना कर रखा हुआ था।