नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| असम (Assam) के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की और उनके साथ राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
शाह के साथ 15 मिनट की अपनी बैठक में, सोनोवाल ने उन्हें असम की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जहां 31 जुलाई को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
सोनोवाल ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “यह एक शिष्टाचार भेंट थी और मैंने उन्हें देश के गृहमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए लोगों की ओर से बधाई दी। मैंने उन्हें असम की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी है।”
सूत्रों ने कहा कि मुलाकात के दौरान एनआरसी की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
सोनोवाल ने असम के विभिन्न मुद्दों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।