Tue. Dec 24th, 2024

    विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले अमित पंघल ने कहा है कि फरवरी में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप से पहले बिग बाउट लीग में खेलना भारतीय मुक्केबाजों के लिए काफी अहम है। बिग बाउट लीग दो दिसंबर से देश के कई शहरों में आयोजित की जा रही है। पंघल बिग बाउट लीग में अडानी गुजरात की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में खेलेंगे। वह इन दिनों बेंगलुरू में राष्ट्रीय कैम्प में पसीना बहा रहे हैं।

    पंघल ने कहा, “फरवरी में एशियाई चैम्पियनशिप होगी जोकि ओलंपिक क्वालीफायर है। उससे पहले मुझे अपनी ताकत को परखना होगा और इसके लिए बिग बाउट लीग एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जहां प्रतियोगियों का स्तर काफी कड़ा है। हमें विश्वास है कि अगले वर्षों में और भी कड़े प्रतियोगी इस लीग में देखने को मिलेंगे।”

    पंघल इस साल आइबा वल्र्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें उज्बेकिस्तानी मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि उस हार से उन्हें काफी सबक मिले हैं और वह बिग बाउट लीग में अपनी तमाम कमियों पर निजात पाने की कोशिश करेंगे।

    पंघल ने पिछले साल एशियाई खेलों स्वर्ण पदक हासिल किया था जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने रजत पदक जीता था। दो साल पहले वह एशियाई चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं।

    उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि बिग बाउट लीग के आयोजन से देश के गांव देहात में भी बॉक्सिंग को लेकर उत्साह पैदा होगा और दुनिया भर के दिग्गज मुक्केबाजों को अपने देश में और अपने मुक्केबाजों से लड़ते देखना एक सुखद अनुभव होगा।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *