Mon. Dec 23rd, 2024
    अपनी पत्नी के दुबई जेल से बाहर आने पर अमित टंडन: मैं उनकी जगह होता तो पागल हो जाता

    अभिनेता-गायक अमित टंडन ने आखिरकार चैन की सांस ली जब उनकी पत्नी रूबी दुबई जेल में 10 महीने की सजा पूरी करके जनवरी में भारत वापस लौटी। त्वचा विशेषज्ञ रूबी पिछले साल दुबई में थी जब उन्हें अल रफ्फा जेल में रिमांड पर रखा गया क्योंकि दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उनके खिलाफ 2017 में कुछ सरकारी अधिकारियो को धमकाने के लिए शिकायत दर्ज़ करा दी थी।

    इस घटना के कुछ हफ्तों पहले ही, अमित और रूबी अलग हो गए थे लेकिन रूबी के वापस आने पर दोनों सुलह की दिशा में काम कर रहे हैं। अमित जो अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए भारत और दुबई के बीच चक्कर काट रहे थे, उन्होंने मिरर को बताया-“मुश्किल वक़्त ने चीज़ों को परिप्रेक्ष्य में रख दिया है। मेरी ज़िन्दगी में बहुत उथल-पुथल थी और अपनी सात साल की बेटी जियाना को समझाना बहुत मुश्किल था कि क्या हो रहा है।”

    “मैं खुद को दोषी मान रहा था कि उसे ये सब देखना पड़ रहा है। मुझे अभी भी याद है कि जब रूबी नहीं थी तो वह कैसे पूरी रात रो रही थी। हमे बहुत गंभीर वित्तीय घाटा हुआ लेकिन इन सब ने हमे और ज्यादा मजबूत बनाया। दुबई की कानूनी प्रणाली इतनी आसान नहीं है। हमे 10 महीने के बाद अदालत की सुनवाई मिली है।”

    उन्होंने ये भी बताया कि अब उन्हें सच्चे दोस्तों की पहचान हो गयी है। उनके मुताबिक, “ऐसी कुछ खबरें थी कि कुछ लोगो ने दावा किया है कि वह मेरी बेटी का ख्याल रख रहे हैं जो सच नहीं है। जबकि जिन लोगो को मैंने अपना बैकबोन और परिवार समझा, उन्होंने हमे पीठ दिखा दी। मेरे लिए, वह सांप हैं। भाग्य से हमे कुछ अप्रत्याशित जगहों से समर्थन मिल गया।”

    अब वह अपनी ज़िन्दगी को समेटने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक, “रूबी धीरे धीरे काम पर लौट रही है।  उनमे अविश्वसनीय शक्ति है, अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं पागल हो जाता। हमारे रिश्ते में कार्य अभी भी प्रगति पर है लेकिन हम फिर दोस्त बन गए हैं और हमें पता है कि हम एक-दूसरे पर निर्भर रह सकते हैं। हम एक परिवार की तरह रह रहे हैं और मैं खुश हूँ कि मुझे रोज़ अपनी बेटी देखने के लिए मिल रही है।”

    काम की बात की जाये तो, वह जल्द अपने दो संगीत एल्बम निकालने वाले हैं। एक पंजाबी पॉप गीत ‘चेकमेट’ है और दूसरा एक प्रेम-गीत है ‘अँखिया’।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *