Tue. Nov 5th, 2024
    अमिताभ बच्चन

    सेंट्रल रेलवे के द्वारा बुद्धवार को एक छोटा सा विडियो शेयर किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की गुज़ारिश करते हुए नज़र आये। उन्होंने रेल की पटरी क्रॉस नहीं करने को कहा और लोगो को सतर्क रहने की भी हिदायत दी।

    सेंट्रल रेलवे का यह विडिओ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सी एस ऍम टी) पर हुए एक महोत्सव में रिलीज़ किया गया। वहां पर सेंट्रल रेलवेज के जनरल मेनेजर डीके शर्मा के साथ-साथ और भी अधिकारी उपस्थित थे।

    इस विडियो में अमिताभ बच्चन एक रेलवे स्टेशन पर बैठे नज़र आते हैं और अपने बचपन की बात याद करते हुए कहते हैं कि उन्हें आज भी याद है कि जब वह छोटे थे और पहली बार अपनी माँ और नाना जी के साथ किसी रेलवे स्टेशन पर गए थे और जाकर पटरी पर खड़े हो गए थे।

    अमिताभ बच्चन कहते हैं कि रेल के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुयी हैं पर अब वह रेल में यात्रा नहीं कर पाते हैं। उनके अनुसार फ़िल्म इंडस्ट्री में आज भी कई ऐसे कलाकार और कर्मचारी हैं जो रोज़ लोकल ट्रेन में सफ़र तय करके काम पर आते हैं। और उनकी वजह से ही फ़िल्म इंडस्ट्री की शूटिंग समय से शुरू हो पाती है।

    मेनेजर डी के शर्मा ने कहा कि “लोग आजकल आपने मोबाइल फ़ोन में देखने में इतने व्यस्त रहते हैं कि छोटे-छोटे सुरक्षा नियमों को अनदेखा कर देते हैं। आप 99 बार भाग्यशाली हो सकते हैं पर कोई इतना भाग्यशाली नहीं हो सकता की हर बार बच जाए इसलिए हमें सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखना चाहिए।”

    राईट टू इनफार्मेशन के हाल ही के एक खुलासे से पता चला है कि रेल से सम्बंधित हादसों में अबतक मुंबई में, जनवरी 2013 से लेकर अगस्त 2018 तक 18423 लोगों की मौत और 18847 लोग घायल हो चुकें हैं। आर टी आई के अनुसार इस साल एक शुरूआती 8 महीनों में 1974 लोग रेल सम्बंधित दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गवा चुकें हैं।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *