अमिताभ बच्चन का लोगप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 9 जल्द ही सोनी चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है। केबीसी ने 15 सालों में लाखों लोगों की ज़िन्दगी तब्दील करके रख दी है। इन शो ने लोगों को ज्ञान देने के साथ साथ अपने ज्ञान को सही जगह उपयोग करना भी सीखा है। इतने सालों में इस शो ने अपने लिए दर्शकों के दिलों में खुदके लिए कही न कही जगह बना ली है। केबीसी के 9वे सीजन को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पहले ही लॉच कर चुके है। केबीसी-9 एक नए सिरे से केबीसी के 15 वर्षों के सफर को आगे बढ़ाएगा।
इस शो के पहले एपिसोड में केबीसी का अब तक का सफर दर्शकों के समक्ष लाया जायेगा। इस नए सीजन में कुछ मुख्य परिवर्तन किये गए है जिसकी जानकारी में हम दर्शकों को अवगत करना चाहेंगे।
सन 2001 में शुरू हुआ केबीसी की अब इनाम राशि भी बढ़ा दी गयी है। अब 1 करोड़ के सवाल के बाद प्रतियोगियों के सीधा 7 करोड़ की भारी रकम का सवाल किया जायेगा। यह इनाम राशि सरकार द्वारा लागु सारे कर से सम्मिलित होगी।
इस बार प्रतियोगियों के मित्रों को केवल अमिताभ बच्चन की आवाज़ नहीं सुनाई देगी, बल्कि ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ के जरिये प्रतियोगियों के मित्र लाइव अमिताभ से रूबरू हो सकेंगे। जी हाँ, अब पहले वाले विकल्प ‘फ़ोन अ फ्रेंड’ की बजाय एक नया विकल्प ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ प्रतियोगियों को गेम के दौरान मिलेगा। इसके साथ ही, शो में एक नया फीचर ‘जोड़ीदार’ शामिल किया गया है। इसके तहत, गेम के विभिन्न स्तरो पर प्रतियोगी अपने किसी भी दोस्त को सहायता के लिए सम्पर्क कर सकेंगे।
इस बार इस शो की अवधि भी छोटी कर दी गयी है। यह शो महज़ 6 हफ्तों में 30 से 35 एपिसोड्स ही प्रसारित करेगा। सीजन 9 में सवाल जहाँ कठिन होंगे वही उनके जवाब भी प्रतियोगियों को दंग छोड़ देंगे। शायद यही कारण है कि इस शो की टैगलाइन ‘अब जवाब देने का वक़्त आ गया है’ रखी गयी है।
इस शो में हर बार की तरह दर्शक भी हिस्सा ले सखेंगे। पर, दर्शकों का सवाल कंप्यूटर स्क्रीन पर नहीं बल्कि उनकी मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। केबीसी के इस सीजन को दर्शक जिओ टीवी के द्वारा खेल सकेंगे।
अब बॉलीवुड की हस्तियां अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस शो में हिस्सा नहीं ले सकेगी। पर, फिर भी बॉलीवुड के अभिनेता प्रतियोगियों के ‘जोड़ीदार’ के रूप में शो का हिस्सा बन सकते है। यही नहीं, अभिनेता किसी सामाजिक कल्याण के लिए इस खेल को खेल कर इससे प्राप्त राशि को दान कर सकते है।
अमिताभ बच्चन वही अपने दिल को लुभाने वाले पुराने अंदाज़ और शो में कुछ नए बदलाव के साथ छोटे परदे पर एक बार फिर सवाल-जवाब करने आ रहे है। यह शो 28 अगस्त, 2017 को सोनी पर प्रसारित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग समाप्त की है। इस फिल्म में बिग बी के अलावा, आमिर खान और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली तक रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा, जल्द ही अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के साथ ‘102 नॉट आउट’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ 100 वर्ष के बुजुर्ग पिता का किरदार निभाएंगे, और इसमें वही उनका 75 वर्ष का बेटा कोई और नहीं, ऋषि कपूर होंगे।