Sun. Jan 19th, 2025
    कंवर सिंह तंवर

    उत्तर प्रदेश की आठ पर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण के मतदान जारी हैं। इन आठ सीटों में से अमरोहा भी एक हैं। मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद भाजपा के मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर ने विपक्षी पार्टियों पर सनसनीखेज आरोप लगने शुरू कर दिए।

    हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उन्होंने यू-टर्न भी मार दिया।

    भाजपा सांसद कवंर सिंह तवंर ने कैमरे पर कहा, कि विपक्षी पार्टी बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान करवा रहे हैं।

    उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने मतदान बूथ पर एक व्यक्ति को बुर्का पहने वोट ड़ाले पकड़ा।

    वही कवंर सिंह तवंर के आरोपों का जवाब देते हुए महागठबंधन से प्रत्याशी दानिश अली ने इन आरोपों  को मनगढ़ंत और झूठा बताया। उन्होंने कहा भाजपा वोटों का ध्रुवीकरण कर रही हैं। जिस वजह से वह इस प्रकार के फर्जी आरोपों को फैलाकर मतदान प्रक्रिया में बाधा ड़ालना चाहती हैं।

    इससे पहले प्रथम चरण के मतदान में मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी संजीव बालियान ने भी इस तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने ने चुनाव आयोग से फर्जी मतदान के आरोप लगाते हुए कहा था, कि मुस्लिम महिलाएं बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कर रही हैं। उनकी पहचान स्थापित करने की कोई व्यवस्था नही हैं। चुनाव आयोग ने संजीव बालियान के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बालियान के आरोप निराधार हैं। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली गई हैं, किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान के मतदान नही करने दिया जा रहा हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *