पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जवाब दिया कि अगर आप मसूद अज़हर को गिरफ्तार नहीं कर सकते तो आपके लिए हम यह करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने मुल्क का बचाव करते हुए एक वीडियो जारी की थी।
अमरिंदर सिंह ने लिखा “प्रिय इमरान खान, आपके पास जैश ए मोहम्मद का सरगना अज़हर मसूद है, जो बहावलपुर में छिपा है और आईएसआई की मदद से आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जाओ, और वहां से उसे गिरफ्तार करो। अगर नहीं कर सकते हो तो हमें बताओ, हम आपके लिए कर देंगे।”
Dear @ImranKhanPTI you have Jaish chief Masood Azhar sitting in Bahawalpur & masterminding the attacks with ISI help. Go pick him up from there. If you can’t let us know, we’ll do it for you. BTW what has been done about the proofs of Mumbai’s 26/11 attack. Time to walk the talk. pic.twitter.com/Zct6I7QieY
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 19, 2019
अमरिंदर सिंह ने कहा कि “26/11 आतंकी हमले के सबूतों के साथ किया किया।” सोमवार को पंजाब के सांसदों ने एक माह की तनख्वाह को सीआरपीएफ शहीदों को अनुदान देने का निर्णय लिया था।
इमरान खान ने कहा कि “पाकिस्तान पर हमला ‘अटैक पाकिस्तान’ चुनावों के मद्देनज़र किया जा रहा है। लेकिन अगर यह सब गंभीर है तो एक बात स्पष्ट है कि, पाकिस्तान बदला लेने की सोचेगा नहीं, प्रतिकार करेगा।”वीडियो सन्देश के जरिये पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान के समक्ष इसके आलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।”
कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए फियादीन हमले के बाद यह इमरान खान का पहला बयान है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान स्थिरता की तरफ बढ़ रहा है। हम ऐसी ओछी हरकत क्यों करेंगे ? अगर आपके पास कोई खुफिया जानकारी है कि पाक इसमें शामिल है, तो इसे हमें दो। मैं गारंटी देता हूँ कि कार्रवाई होगी, इसलिए नहीं कि हम दबाव में हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह पाकिस्तान दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।”
जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए इस हमले में सीआरपीएफ के 44 सैनिक शहीद हो और कई सैनिक बुरी तरह जख्मी है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हमलावर की कार में लगभग 350 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ था, जिसने सीआरपीएफ के काफिले की बस में टक्कर मारी थी। इस हमले में बस को निशाना बनाया गया था लेकिन यह धमाका इतना खतरनाक था कि इससे कई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।