विराट कोहली हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत गंभीर रहते है, और 2014 में भी उन्होनें ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा बनाया था। विराट कोहली का यह जूनून उनके अभ्यास सत्र के दौरान भी दिखता हैं, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजो को खेलने के लिए एक दम तैयार रहते हैं।
कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया मे खेले 8 टेस्ट मैचो में 992 रन बनाए है, वह इस सीरीज में 1000 रन पूरे कर के भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएेंगे जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाए है। इससे पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता हैं।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट से पहले नेट्स में अभ्यास करते नजर आए जहा उन्होने सारी गेंद अपने बैट के मिडल में खेली हैं।
India skipper Virat Kohli in the Adelaide Oval nets today (watch with the sound on).@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/OnhH5i7xkP
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2018
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को कैसे खेलना है कर के पहले ही रणनिति बना रखी हैं। लेकिन इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसोन गेलस्पी और रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजो को विराट कोहली को रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए है।ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए जेसोन गेलस्पी ने कहा कि” गेंदबाजो को विराट कोहली से शुरु मे एक-एक करके खाली गेंदे निकालनी होगी, क्योकि अगर विराट कोहली 20 गेंदो मे 10-15 रन बना लेते है तो उनको रोकना ऑस्ट्रियाई टीम के लिए बहुत मुश्किल होगा, तो उनसे शुरुआत में डॉट गेद निकालनी पड़ेगी।”
वही क्रिकेट.कोम.एयू से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को कुछ सलाह दी, ” हमारे गेंदबाजो को अपने मुंह से नही बल्कि अपने एक्शन औऱ कौशलता से भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी करनी पड़ेगी। जिससे उनको पहले टेस्ट मैच में फायदा मिल सकता हैं।”
ऐडिलेड टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को अपने अगले तीन टेस्ट मैच पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में खेलने हैं। इससे पहले 2014-15 सीरीज में भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से मात खानी पड़ी थी।