Sat. Oct 26th, 2024
    indian cricket team

    लंदन, 3 जून (आईएएनएस)| अभ्यास मैच खेलने के बाद भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

    इससे पहले टीम अभ्यास सत्र में खूब पसीना भी बहा रही है और साथ ही मजे भी कर रही है। टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र के बीच में ही मस्ती करने का मौका नहीं गंवाते। इस तरह की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और संट्रैग्थ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासू की एक फोटो साझा की थी और ट्वीटर पर लोगों से इस फोटो का कैप्शन देने को कहा था।

    इस पर ट्वीटर प्रशंसकों ने कई तरह के माजकिया कमेंट किए।

    एक यूजर ने लिखा, “मॉल में माता-पिता अपने बच्चों को रोकते हुए।”

    एक और यूजर ने हैशटैक जीसीबी की खुदाई का भी इसमें उपयोग किया। उन्होंने लिखा, “पांड्या छोड़ मेरे को मुझे हैशटैगजीसीबीकीखुदाई देखने जाना है।”

    शनिवार को ही अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान विराट कोहली को अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि कर दी गई कि उनकी चोट गंभीर नहीं है।

    दक्षिण अफ्रीका इस विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। पहले मैच में उसे इंग्लैंड ने मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे हरा दिया था। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए उतावली होकर उतरेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *