Thu. Dec 19th, 2024

    हैदराबाद, 3 जुलाई (आईएएनएस)| तेलुगू अभिनेता जी. शिवाजी को राजीव गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर देश छोड़ने से रोक लिया गया। शिवाजी अलंदा मीडिया मामले में आरोपी हैं। इससे पहले कि अभिनेता विदेश के लिए उड़ान भरते, आव्रजन अधिकारियों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

    इसके बाद साइबराबाद पुलिस ने शिवाजी को एक नोटिस जारी कर मामले के संबंध में 11 जुलाई को जांच में सहयोग के लिए पेश होने की बात कही।

    गौरतलब है कि अलंदा मीडिया एवं एंटरटेनमेंट द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 30 अप्रैल को शिवाजी के साथ ही टीवी-9 के सीईओ रवि प्रकाश और सीएफओ एम. के. वी. एन. मूर्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामला दर्ज किया था। अलंदा मीडिया ने रवि प्रकाश व अन्य पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने नए निदेशकों को पद संभालने से रोकने की भी कोशिश की।

    इसके बाद मई में पुलिस ने रवि प्रकाश व शिवाजी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि कई नोटिस जारी होने के बाद भी वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। वे विदेश न भाग जाएं, इसके लिए देश के सभी हवाईअड्डों को अलर्ट किया गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *