Sun. Jan 19th, 2025
    अभिनव बिंद्रा और हर्षवर्धन राठौड़

    भारत की ओर से एकमात्र निजी गोल्ड मैडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा पर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है। अभिनता हर्षवर्धन राठौड़ ने अभिनव बिंद्रा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की।

    हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, ‘शुरुआत बहुत खास होती है। खासकर जब आपको एक ऐसे सितारे का किरदार निभाना हो, जिन्होंने विश्व में देश का नाम ऊँचा किया हो। मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने जा रहा हूँ, ओर आशा करता हूँ कि मैं उनके किरदार के साथ इन्साफ कर सकूं।’

    हर्षवर्धन ने ने पिछले साल ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़्या से शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी। इसके बाद अब यह हर्षवर्धन की अगली फिल्म होगी।

    पिछले साल हालाँकि इस फिल्म की घोषणा अनिल कपूर ने की थी। जून में हुए दादा साहब फाल्के पुरुष्कार के दौरान अनिल ने कहा, ‘अभिनव बिंद्रा फिल्म के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दी होगा। इसपर चर्चा जारी है, ओर बहुत जल्द हम इसकी घोषणा भी कर देंगे। अगर भगवन चाहे तो मैं ओर हर्षवर्धन एक साथ काम कर पाएंगे। मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।’

    अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक्स में 10 मीटर राइफल शुटिंन्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। ऐसा करने वाल वे पहले भारतीय थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।