भारत की ओर से ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने अपने दोनों राष्ट्रीय पदों से इस्तीफा दे दिया है, बिंद्रा ने शूटिंग के नेशनल ऑब्जर्वर के साथ टार्गेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें इस बात की घोषणा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दी है। दरअसल, अभिनव राष्ट्रीय ने खेल पदों से इस्तीफा हितों के टकराव को लेकर वर्तमान समय में चल रही चर्चा के मध्य दिया है, आपको बता दें अभिनव ने पद से इस्तीफे के लिए 22 दिसंबर को खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पत्र लिखकर पेशकश की थी।
Chairman TOP Scheme Athlete Identification Committee with immediate effect. I thank the @IndiaSports for the opportunity provided to serve. I will always remain accessible to any fellow athlete and look forward to what 2018 holds.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) December 22, 2017
दरअसल, बिंद्रा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पत्र लिखा है जिसने उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट पर भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि “अब मैं खुद को निजी योजनाएं से ज्यादा जोड़ रहा हूं, जिसमें देश भर में अभिनव बिंद्रा टारगेट प्रदर्शन केंद्र की स्थापना और संचालन सम्मलित है, इसलिए मुझे लगता है कि यह पद हितों के टकराव का कारण हो सकता है, क्योंकि इन केन्द्रों पर ज्यादा खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे”।
हाल हीं में ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम और पहलवान सुशील कुमार ने भी राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दिया है।