Tue. Dec 24th, 2024
    कैप्टन अमरिंदर सिंह

    गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात की घोषणा कर दी कि वे भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे। इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को ट्वीट कर लिखा है कि,”आज अभिनंदन का अमृतसर के अटारी बार्डर पर स्वागत करने का सौभाग्य हमें दें।”

    सिंह ने यह भी लिखा है कि, वे और अभिनंदन के पिता दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व प्रशिक्षित हैं।

    उन्होंने ट्वीट में लिखा,”प्रिय मोदीजी, मैं फिलहाल में पंजाब-अमृतसर सीमा क्षेत्र के दौरे पर हूं और आज अमृतसर में रहूंगा। मुझे यह पता चला है कि पाक में गिरफ्तार में अभिनंदन वर्थमान को पाक सरकार आज बाघा बार्डर से भारत भेजने वाली है, मैं आपसे आवेदन करता हूं कि आप मुझे अभिनंदन के स्वागत के लिए भेजें। मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगा।”

    बता दें कि पीएम इमरान खान ने नेशनल असेम्बली में इस बात की घोषणा की थी कि,”पाक में हिरासत में लिए भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।” बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर पाक ने अभिनंदन को रिहा करने का सोचा है। बीते 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से किए गए एक फिदायीन हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई। जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 को अंजाम दिया। इन तमाम चीजों के बाद दोनों मुल्कों के बीच हालत बेहद तनावपूर्ण हैं।

    न्यूज ऐजेंसी पीटीआई को सिंह ने बयान दिया है कि, सद्भावना से स्वागत करने से सीमा पर बढ़ रहे तनाव कम होने की संभावना हो सकती है। बता दें कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिनों से सीमा के दौरे पर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *