बाहुबली को जल्द ही श्री कुमार मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाली है। यह फिल्म 1984 में एमटी वासुदेवन नयिर द्वारा लिखी गयी उपन्यास रंदमूझम पर आधारित होगी। नयिर ने रंदमूझम में प्राचीन भारत की दूसरी महत्वपूर्ण संस्कृत महाकाव्य महाभारत की कहानी को पांडव पुत्र भीम के दृष्टिकोण से दर्शाया है। हज़ार करोड़ के बजट की इस फिल्म का नाम और कहानी इसी उपन्यास से प्रेरित है।
इस फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण किरदार दूसरे पांडव भीम का होगा। बता दें, भीम के किरदार के लिए मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल का चयन हो चूका है और मोहनलाल ने इस किरदार के लिए अपनी तरफ से तैयारियों भी शुरू कर दी है। खबरों के हिसाब से फिल्म में कुन्तीपुत्र करण का किरदार तेलुगू फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे नागार्जुन निभाएंगे। वही अर्जुन के साथी कृष्णा के किरदार के लिए महेशबाबू का चयन किया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड के मशहूर चेहरे भी दर्शकों को नज़र आ सकते है।
खबरों के हिसाब से इस फिल्म में मामुथी, पृथ्वीराज, मानु वारियर, महेश बाबू, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तरह तरह की भूमिकाओं में नज़र आ सकते है।
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2018 तक प्रारंभ होगी। इस फिल्म का पहला भाग 2020 में रिलीज़ किया जायेगा और वही इसका दूसरा भाग भी 3 माह के अंतराल के बाद दर्शकों के समक्ष लाया जायेगा। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।
इस फिल्म के एलान से पहले चर्चा थी कि साउथ के मशहूर निर्देशक अस अस राजमौली भी इसी विषय पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके है। इस फिल्म में कृष्णा के किरदार के लिए राजमौली ने आमिर खान का चयन भी कर लिया था।
1000 करोड़ के बजट की इस फिल्म का बेशक सबको बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। उम्मीद करते है, यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खड़े हो पाए।