रणबीर कपूर ओर कटरीना कैफ का ब्रेकअप किसी से कहा छुपा हुआ है। बॉलीवुड की हस्तियों का एक रिश्ता खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ रणबीर कपूर के साथ, जहाँ कटरीना कैफ उनकी ज़िन्दगी से निकली, वही उन्होंने और अभिनेताओं के साथ अपने सबंध बनाना शुरू कर दिए। अभी उठती उठती खबरों के हिसाब से, रणबीर अब एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेत्री को डेट कर रहे है।

इस बात की पुष्टि रणबीर कपूर के एक करीबी मित्र ने की। रणबीर के मित्र ने बताया कि रणबीर को पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान काफी भा गयी है। माहिरा खान भी रणबीर कपूर की काफी प्रशंसा करती है।
ये किस्सा शुरू हुआ दुबई में जहाँ रणबीर कपूर एक अवार्ड शो में शरीक होने पहुंचे। यही उनकी मुलाकात माहिरा खान से हुई। माहिरा खान वो ही अभिनेत्री है जो ‘रईस’ में शाहरुख़ खान के विपरीत किरदार में नज़र आयी थी।

