आपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम अफ्रीका पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस श्रृंखला में तीन टेस्ट, छह वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। भारत अपना पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से कैप्टाउन के न्यूलैंड्स में खेलने वाला है जिसको लेकर भारत ने अभी से तैयारी करनी आरम्भ कर दी है, भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगड़ का पिच का जायजा लेना, खिलाड़ियों का नेट्स में पसीना बहाना, गेंदबाज़ों का हेड कोच और कप्तान के साथ रणनीतियों पर काम करना दर्शाता है कि यह दौरा भारत की दृष्टि से कितना महत्वपूर्ण होने वाला है।
आपको बता दें इन सभी बातों की जानकारी भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी ऑफिसियल साइट पर साँझा की है।
Rain or no rain. Our Assistant coach @ImSanjayBangar has done his inspection for the day #TeamIndia pic.twitter.com/V6z2oIv6Xl
— BCCI (@BCCI) December 31, 2017
कैप्टाउन में पिच का जायजा लेते भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगड़,
Bowlers vs Batsmen. What a contest it turned out to be here this afternoon at Cape Town. @MdShami11 @Jaspritbumrah93 @hardikpandya7 Avesh Khan and Ankit Rajpoot snaring pace! What a sight! #TeamIndia pic.twitter.com/cE4GWt3skr
— BCCI (@BCCI) December 31, 2017
दरअसल,1991 में दक्षिण अफ्रीका का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश हुआ था जिसके बाद दोनों देशों ने 33 बार एक-दूसरे के साथ खेला है और 12 सीरीज दक्षिण अफ्रीका और भारत में समान रूप से खेली गई है।