अफगानिस्तान के ताखर प्रान्त में हवाई हमले से करीब 30 तालिबानी चरमपंथियो की मौत हो गयी है। अफगान सेना अधिकारी के हवाले से आयो खबर के मुताबिक, मंगलवार को हुए हमले में करीब 30 चरमपंथियो की मौत हो गयी है और 30 जख्मी हुए है।
उन्होंने कहा कि “छोटी फायरआर्म्स और राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के साथ चरमपंथियों पर निशाना साधा गया था। चरमपंथियो ने जिला केंद्र में एक भारी हमला करने की कोशिश की थी। हमले में एक हाईजैक सैन्य वाहन भी तबाह हो गया है। हालाँकि इस हमले को अफगान वायु सेना या नाटो की गठबंधन सेना ने अंजाम दिया था, इसके बाबत जानकारी नहीं दी गयी है।
तालिबान ने इस हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है। बुधवार को 9/11 हमले की वर्षगाठ के साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास के नजदीक एक भयानक विस्फोट हुआ था। इस हमले में कोई हताहत की सूचना नहीं दी गयी है।
काबुल में हाल ही में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी जिसमे एक अमेरिकी सैनिक की मौत हुई थी। बीते हफ्ते एक आत्मघाती चार हमले में दो नाटो के सदस्यों और एक नागरिक की मौत हो गे थी। डोनाल्ड ट्रम्प के मुताबिक, एक अमेरिकी नागरिक की मौत काबुल विस्फोट में होने के कारण अफगान शान्ति प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है।
संधि के मुताबिक, अमेरिका को अफगानी सरजमीं से करीब 5000 सैनिको को वापस बुलाना है और इसके बदले तालिबान अलकायदा से अपने सभी संबंधो को तोड़ेगा।