अफगानिस्तान की सेना ने दोबारा उत्तरी पूर्वी बदख्शन के वारडोज़ जिले में दोबारा नियंत्रण कर लिया है। संघर्ष में करीब 100 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गयी है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि सुरक्षा सेना ने आक्रमक अभियान को लांच किया था और आज सुबह जिले को दोबारा नियंत्रण में ले लिया था।
खामा न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, तालिबान के गवर्नर क़री फासिउद्दीन और अन्य लड़ाकों के साथ ही चरमपंथियों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा सेना ने तालिबान के सैन्य प्रमुख क़री हाफिज को भी ढेर कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा सेना ने बड़े स्तर के अभियान में कई तालिबानी चरमपंथियों को जख्मी कर दिया था। मंत्रालय ने कहा कि अभियान के दौरान सुरक्षा सेनाओं ने हताहत की कोई सूचना नही दी है।