Fri. Jan 24th, 2025
    Afghan National Army (ANA) prepare for an operation against insurgents in Khogyani district of Nangarhar province, Afghanistan November 28, 2017. REUTERS/Parwiz

    अफगानिस्तान की सेना ने दोबारा उत्तरी पूर्वी बदख्शन के वारडोज़ जिले में दोबारा नियंत्रण कर लिया है। संघर्ष में करीब 100 तालिबानी आतंकियों की मौत हो गयी है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि सुरक्षा सेना ने आक्रमक अभियान को लांच किया था और आज सुबह जिले को दोबारा नियंत्रण में ले लिया था।

    खामा न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक,  तालिबान के गवर्नर क़री फासिउद्दीन और अन्य लड़ाकों के साथ ही चरमपंथियों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा सेना ने तालिबान के सैन्य प्रमुख क़री हाफिज को भी ढेर कर दिया है।

    रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा सेना ने बड़े स्तर के अभियान में कई तालिबानी चरमपंथियों को जख्मी कर दिया था। मंत्रालय ने कहा कि अभियान के दौरान सुरक्षा सेनाओं ने हताहत की कोई सूचना नही दी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *