Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    आधिकारिक सूचना के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने अफगान शरणार्थियों और बंगाली अप्रवासियों को नागरिकता देने का निर्णय किया है।

    दशकों से देश में रह अवैध नागरिको में इस फैसले से खुशी की लहर दौड़ी है। पाकिस्तान में दुनिया के सबसे अधिक प्रवासी रह रहे हैं।

    वहां लगभग 11 लाख अफगान शरणार्थी पंजीकृत है जिसमे से अधिकतर सोवियत संघ के विघटन (1979) से पाकिस्तान में डेरा डाले हुए हैं।

    साल 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से अलग होने के वक्त लाखों की संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी पाकिस्तान पहुचे थे।

    इमरान खान ने कराची दौरे में कहा कि पाकिस्तान वर्षो से रह रहे शरणार्थियों को राष्ट्रीयता देगा।

    सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 40 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहे नागरिकों और उनके बच्चों को पहचान पत्र दिए जाएंगे।

    अमेरिका का उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि जब अमेरिका वहां पैदा हुए बच्चों को नागरिकता देता है तो हम क्यों नही।

    बहरहाल पाकिस्तानी अफगान शरणार्थियों को शोषण और जबरन वसूली के आरोपों में संदेह की नज़र से देखते है।

    पाकिस्तान के मनमाने तरीके से बलपूर्वक शरणार्थियों को बंदी बनाने की रिपोर्ट पर मानवाधिकार नज़र रखता है।

    संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के इस कदम का स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले सप्ताह में इस मसले पर पाकिस्तान सरकार के साथ काम करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *