अफगानिस्तान की सुरक्षा सेना ने गजनी, कंधार और बद्घिस प्रान्त में हवाई हमला किया था और इसमें करीब 23 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी थी। खमा प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 आतंकवादियों को मार गिराया है और दो हवाई हमले में जख्मी है।
अफगानिस्तान के कंधार जिले में हमला किया गया था। तीन आतंकवादी गजनी प्रान्त के अन्दर जिले में मर गए थे। बाला मुर्घाब जिले में 10 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी है।
अफगानिस्तान एक लम्बे अरसे से राजनीतिक अस्थिरता, सामाजिक और सुरक्षा के बुरे हालात के दौर से गुजर रहा है। अफगान की सरजमीं पर तालिबान के जैसे कई आतंकवादी समूह और चरमपंथी समूह मौजूद है। हाल ही डोनाल्ड ट्रम्प ने तालिबान के साथ शांति समझौते को रद्द कर दिया था।