कुंदुज(अफगानिस्तान), 12 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज प्रांत में स्थित एक सैन्य अड्डे को हवाई हमले ने गलती से अपना निशाना बनाया, जिसमें पांच अफगान सुरक्षाकर्मी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बुधवार को इसकी सूचना दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इमाम साहिब जिले के राज्यपाल महबूबुल्लाह सैयदी ने कहा कि रात में करीब दो बजे हुए इस हवाई हमले का मकसद सशस्त्र आतंकवादियों को निशाना बनाना था, लेकिन उन्होंने गलती से जिले के इस्माइल इसहाक इलाके में स्थित सेना के एक अड्डे पर हमला बोल दिया।
हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हमला करने वाले विमान अफगान वायुसेना के थे या अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के थे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी गलती से अमेरिकी सेना ने 16 मई को कथित तौर पर पुलिस के गढ़ में हमले किए थे, जिसमें 17 पुलिस कर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हो गए थे। जबकि उनका मकसद हेलमंड इलाके के नहर-ए-सरज जिले में तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाना था।
इसी तरह की एक और गलती की वजह से उरुजगन प्रांत की राजधानी तिरिन कोट के पास मार्च में पांच सैनिक मारे गए थे।