अफगानिस्तान के प्रान्त हेलमंद में सुरक्षाबलों ने एक भयानक आतंकी हनले को नाकाम कर दिया है। इस हमले में तीन फियादीन हमलावरों और छह आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। ये आतंकी सैन्य अड्डों पर हमला कर रहे थे। क्षेत्रीय गर्वनर के मीडिया ऑफिस ने बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों और छह आतंकी हमलावरों ने सैन्य अड्डों पर हमला किया था।
भयावह आतंकी हमला
इस हमले में सभी आतंकी मारे गए थे। अफगान स्पेशल फॉर्स द्वारा इसकी क्लियरेंस दी गई थी। तालिबान आतंकवादी और आत्मघाती हमलावरों के एक समूह ने आज हेलमंद प्रान्त में सेना के ठिकानों पाक हमला कर दिया था। ख़बरों के मुताबिक हमले की शुरुआत 215 वीं माइविंड कॉर्प्स मुख्यालय में हुई थी।
प्रांतीय सरकार के मीडिया दफ्तर से बयान जारी हुआ कि इस आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आत्मघाती हमलावरों और छह आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले को सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया था और इस हमले में साथ हमलावरों के आलावा 27 थे।
अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि “इस आतंकी हमले को बहादुर अफगान सैनिकों द्वारा विफल कर दिया गया है। अफगान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तानी आवाम के लिए लड़ाई लड़ी है और वह रक्षक है।”
पाक पर हमले के आरोप
हाल ही में अफगान मिशन के प्रतिनिधि नाइजीफुल्लाह सलारजै यूएन सुरक्षा परिषद् के राष्ट्रपति को पत्र में लिखा कि इस्लामाबाद में तालिबान के साथ किये समझौते में काबुल को नज़रअंदाज़ किया है। उन्होंने कहा कि “अफगानिस्तान में शान्ति के नाम पर हुए इस समझौते में अफगान सरकार की राय या समन्वय को नज़रअंदाज़ किया गया है।”
इसके बाद ईरान ने पाकिस्तानी सुरक्षा बल पर ईरानी सेना हमले में समर्थन करने के आरोप लगाए हैं। बुधवार को सिस्तान-बलूचिस्तान प्रान्त में ईरानी सुरक्षा सैनिकों पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिमसे 27 सैनिक शहीद हुए थे।फाॅर्स ने बुधवार को कहा कि “सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस पर सिस्तान-बलूचिस्तान इलाके में आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन से टक्कर मार दी थी।”