Fri. May 17th, 2024
सरफराज अहमद

आईसीसी विश्वकप में प्रवेश करने से पहले पाकिस्तान की टीम को लगातार 10 वनडे मैचो में बार का सामना करना पड़ा है और टीम को शुक्रवार को अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान की टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है। पहले अभ्यास मैच में मिली हार के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा की टीम 10-15 रन कम बना पायी। उन्होने आगे कहा कि गेंदबाजो ने भी पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नही किया और स्वीकार किया कि टीम को इस क्षेत्र पर सुधार करने की जरुरत है।

पाकिस्तान के कप्तान ने पोस्ट मैच समारोह पर कहा, ” हमारे पास बोर्ड में ज्यादा रन नही थे। हम 15-20 रन कम बना पाए और शुरुआती 10 ओवरो में हमारी गेंदबाजी भी खराब थी। यह बड़ा मुश्किल होता है जब आप मैच हारते है। हम बहुत प्रयास कर रहे है और उम्मीद करते है चीजे हमारे लिए जल्द ठीक हो जाएंगी। ड्रेसिंग रुम का वातावरण अच्छा है। हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरुरत है। बाबर ने अच्छी पारी खेली, वह हमारे मुख्य बल्लेबाज है। वहाब को अपनी पेस और रिवर्स स्विंग की वजह से टीम में जगह मिली है।”

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली और ओपनर बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। लेकिन उसके बाद 9वें ओवर में इमाम उल हक 32 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। 12वें ओवर में उसके बाद मोहम्मद नबी ने 19 रन के स्कोर पर फखर जामान को चलता किया और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हारिस सोहले 1 रन ही बना सके और नबी का शिकार बन बैठे। पाकिस्तान की टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 53 रन पर गंवाए जिसके चलते टीम 47.5 ओवर में ढेर हो गई और 262 रन ही बना सकी। टीम के लिए बाबर आजम ने शतक और शोएब मलिका ने 44 रन की पारी खेली थी।

इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पहले 10 ओवर में 78 रन जोड़े। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद सहजाद 23 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे और उनके साथी जजई ने टीम के लिए 28 गेंदो में 49 रन की पारी खेली। उसके बाद रहमत रहमत शा ने 32 शहिद ने 74 रन और मोहम्मद नबी ने 34 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से मैच जितवाने में अहम योगदान दिया।

पाकिस्तान अपने अपने दूसरे अभ्यास मैच में 26 मई को बांग्लादेश के खिलाफ शोपीया गार्डन में भिड़ेगी। उसके बाद 31 मई को टीम अपने विश्वकप अभियान का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *