Sat. Nov 23rd, 2024
    अफगानिस्तान

    अमेरिका और अफगानिस्तान के सैनिको ने प्रतिबंधित अलकायदा और तालिबान के खिलाफ एक संयुक्त अभियान को शुरू किया था। यह अफगानिस्तान के हेलमंड प्रान्त में किया गया था जिसमे चार आतंकवादियों की मौत हो गयी थी और कई चरमपंथियों को हिरासत में लिया गया है।

    अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के मुताबिक, इस अभियान को तालिबान के गढ़ हेलमंड के मूसा काला में अंजाम दिया गया था। एसएससी ने कहा कि “एक्यूआइएस का नेता असीम उमर निशाना था जो परिसर में मौजूद था। हालाँकि उमर की स्थिति के बाबत कोई जानकारी मुहैया नहीं की थी।

    इस अभियान में अल कायदा के प्रमुख अयमन अल ज़वाहरी को सन्देश पंहुचाने वाले की भगी हत्या की गयी है। हेलमंड में तालिबान के विस्फोट का प्रमुख और दो अन्य सहयोगियों की भी मौत हो गयी है।

    एनएससी ने कहा कि “छह पाकिस्तानी महिलाओं की पहचान उमर की पत्नियों के तौर पर हुई है, इन्हें हिसारत में ले लिया गया है। इसके आलावा आठ तालिबान और कई विदेशी आतंकवादियों को भी हिरासत में लिया गया है। अभियान के दौरान तालिबान के हथियारों को सैनिको ने ध्वस्त या जब्त कर लिया था।

    रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार नागरिक हताहत की संभावनाओं की रिपोर्ट्स का मूल्यांकन कर रही है। उन्होंने कहा कि “अफसोसजनक, हमने नागरिक हताहत की रिपोर्ट्स के बारे में सुना है। एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम उन रिपोर्ट्स का आंकलन कर रहे हैं और हम इसके बारे में बताएँगे।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *