अफगानिस्तान के कांधार प्रान्त में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दफ्तर के बाद बम धमाके में एक बच्चे सहित तीन लोगो की मौत हो गयी है और सात अन्य बुरी तरह जख्मी हुए हैं। यह विस्फोट पदार्थ राष्ट्रपति अशरफ गनी के दफ्तर के प्रवेश मार्ग से जुड़ा हुआ था।
सुरक्षा सूत्र ने स्पुतनिक से कहा कि एक बच्चे, एक महिला और एक व्यक्ति शै तीन लोगो की मृत्यु हुई है और सात अन्य इस धामके में जख्मी हुए हैं। यह विस्फोट मंगलवार की रात को अंजाम दिया गया था। इस बम धमाके की किसी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में 28 सितम्बर को राष्ट्रपति के लिए चुनावो का आयोजन किया जायेगा और यह धमाका चुनावो में खलल डालने के लिए किया गया है। हालिया वर्षों में अफगानिस्तान कई आतंकी गतिविधियों का पीड़ित रहा है और उसने अपने कई नागरिको की जान गंवाई है।