Thu. Jan 23rd, 2025
    अफगानिस्तान टीम

    अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच गुरुवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांच एकदिवसीय मैचो की सीरीज का पहला मैच खेला गया। जहां टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अफागानिस्तान की टीम ने एकदिवसीय सीरीज में जीत के साथ कदम रखा है। पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड को पांच विकेट से मात दी है।

    मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 49.2 ओवर खेलकर 161 रन पर ढेर हो गई। आयरलैंड की टीम से सबसे ज्यादा 89 रन ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने बनाए। उनके अलावा टीम से कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नही कर पाया। अफगानिस्तान की टीम से इस मैच में दावलत जादरान और मुजीब-उर-रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए थे।

    162 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरूआत शानदार रही और उनके ओपनर बल्लेबाज जजई और मोहम्मद सहजाद ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। जिसके हज़रातुल्लाह 25 रन बनाकर बैरी मैकर्थी का शिकार हो गए। उसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह ने 22 रन बनाए, और जब टीम का स्कोर 90 रन था मोहम्मद सहजाद 43 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

    उसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए शहिदी अपने बल्ले से कुछ खास नही कर पाए और केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। जब नेब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त टीम का स्कोर 104 रन पर 4 विकेट था। उन्होने मैच में 46 रन की पारी खेल टीम को जीत के पास ले गए। उसके बाद असगर अफगान और नजिबउल्लाह ने 7 और 12 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 5 विकेट से जीत दर्ज करवाई।

    ऑयरलैंड की टीम से बॉयड रैंकिंन ने अपने 9 ओवर के स्पैल में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सिमी सिंह ने भी आय़रलैंड के लिए अच्छी गेंदबाजी की और उन्होने अपने 10 ओवर के स्पैल में केवल 19 रन देकर 1 विकेट चटकाया लेकिन टीम को जीत नही दिला सके।

    अब दोनो टीमो के बीच अगला मैच सामान्य जगह में 5 मार्च को खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *