अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर भारत आये है। अफगानिस्तानी राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
दोपहर के भोजन के दौरान दोनों देशों के प्रमुख क्षेत्रीय सुरक्षा, द्विपक्षीय समझौते और तालिबान संघठन से संभावित बातचीत के विषय मे वार्ता करेंगे।
राष्ट्रपति गनी इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित ‘सिविक रिसेप्शन’ को भी संबोधित करेंगे।
उम्मीद है अफगान राष्ट्रपति पीएम मोदी को हाल ही में तालिबान के साथ कि गई सुलह वार्ता के विषय मे सूचना देंगे।
अमरीकी सूचना विभाग के अनुसार तालिबान के साथ दूसरे स्तर की वार्ता अगली दोहा में हो सकती है। रूस तालिबान के साथ कि जा रही शांति वार्ता का पक्षधर है।
पिछले सप्ताह विदेश सचिव विजय गोखले ने भारत और अफगानिस्तान के सुरक्षा सहयोगियों एयर राजनैतिक हस्तियों की बैठक में शामिल हुए थे।
पाकिस्तान के नई सरकार के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी के पाकिस्तान दौरे के बाद राष्ट्रपति गनी ने नई दिल्ली की ओर रुख किया है।